Parents of Col Bikumalla Santosh Babu who was awarded the Mahavir Chakra posthumously are unhappy with the honour. “Whatever way you look at it, my son deserved the highest honour. He should have been given the Param Veer Chakra. We, as his parents, are disappointed that he has been given the second highest honour,” Col Santosh Babu’s father, Bikumalla Upendar, said.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष के नायक रहे शहीद कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र मिला है. लेकिन संतोष बाबू के पिता बेटे को महावीर चक्र मिलने से संतुष्ट नहीं हैं. कर्नल संतोष बाबू के पिता ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि उनके बेटे ने जो बहादुरी और दिलेरी दिखाई है उस हिसाब से वो परमवीर चक्र के हकदार हैं. कर्नल संतोष बाबू के पिता बिक्कुमला उपेंद्र ने कहा कि कर्नल संतोष बाबू और उनकी टीम ने अपनी वीरता से चीनी सेना की बहादुरी के झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोग मानते थे कि चीन की सेना हमसे ज्यादा ताकतवर है, लेकिन 15 जून की घटना ने इस थ्योरी को ध्वस्त कर दिया.
#RepublicDay #ColonelSantoshBabu #GalwanValley #OneindiaHindi